Sahitya DarshannStory,Poems.shayari,quotes,Gazals,कवितायें शायरी कहानियाँ

 

आदमी और कुत्ता

आज मैंने जैसे ही दरवाजा खोला 
मेरा डॉगी मुझसे बोला !
साहब !!
एक बात बताइए ,आदमी और कुत्ता में श्रेष्ठ कौन है ?
ये जरा समझाइए। . 
मै हँसा ,और बोला 
अरे कैसी करते हो तुम बात !!
हमारे आगे क्या है ,तुम कुत्तो की औकात 
हम इंसान ... इस धरती पे हैं सबसे महान 
हम अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बता सकते हैं 
अपनी मर्जी से चाँद पे भी जा सकते हैं 

ओ मुस्कुराया ,उसका जवाब सुन ,सर मेरा चकराया 
वाह जनाब आपने क्या की खूब बात 
हम कुत्ते आखिर आप इंसानो को कैसे दे सकते हैं मात 
पर हम कुत्ते आपके जैसा "use nd throw "नहीं अपना सकते 
चंद सिक्को के बदले अपने ईमान को यूँ ही नहीं गवा सकते !!


हे मानव श्रेष्ठ ,क्या मेरे कुछ प्रश्नो के उतर दोगे 
जो सचाई है क्या आप उसको सहन कर लोगे ??
माँ दुर्गा को पूजने वाले ,क्यों गर्भ में बेटियों को मरवाते हो ?
अपने फायदे के लिए क्यूँ हर हथकंडे अपनाते हो 
आखिर आज भी बहुयें क्यूँ जिन्दा जलाई जाती हैं 
दामिनी जैसी घटनायें ,क्यूँ हर रोज अपनायी जाती है 


मानता हूँ आप चाँद क्या मार्श पे भी जा सकते हो 
लेकिन सचाई को कैसे झुठला सकते हो 
अगर इन्ही कर्मो पे आपको है अभिमान 
तो हम कुत्ते ही सही हैं ,
हे प्रभु भूलके भी न बनाना हमे आप इंसान 

Share