Sahitya DarshannStory,Poems.shayari,quotes,Gazals,कवितायें शायरी कहानियाँ

 

दोस्ती

रात के यही कोई ११ बज रहे होंगे !! रोज की तरह अदिति डिनर के बाद अपनी fb account चेक कर रही थी !! तभी अचानक उसका मोबाइल vibrate होने लगता है..... इतनी रात को कॉल !! खैर नंबर तो जाना पहचाना लग रहा 8962XXXX !! अनमने मन से ओ कॉल रिसीव करती है 
हैल्लो कौन !!!
थोड़ी देर सन्नाटे के बाद दूसरी तरह से आवाज आती है .... दोस्त कैसी हो ???
दोस्त !!!

अदिति कैसे भूल सकती है इस आवाज को !! सहसा उसे अपने कानो पे भरोसा नहीं होता , उसे लग रहा कही ओ सपने तो नहीं देख रही , उसे भरोसा नहीं हो पा रहा की दूसरी तरफ उसका बेस्ट फ्रेंड रौशन है !!

अदिति और रौशन - दोनों बेस्ट फ्रेंड !! दोनों अपनी दोस्ती की मिशाल देते नहीं थकते थे , ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन ओ एक दूसरे को याद न करे !! लेकिन रौशन की वही irritate करने वाली आदतों से तंग हो जाती थी कभी कभी अदिति !! और कुछ ऐसा ही हुआ था उस दिन , आज से करीब ३ साल पहले !!
एक छोटी सी बात इतनी बढ़ जाएगी ,दोनों ने सोचा भी न था !! और गुस्से में अदिति ने कुछ ज्यादा ही बोल दिया था !! 
गुस्सा शांत होने पे एहसास हुआ उसे अपनी गलती का , उसने एक बार बात करना चाहा भी अपने दोस्त रौशन से ,लेकिन अपने ईगो के चलते कर नहीं पायी !! रौशन जिसने हमेशा से अदिति को अपना बेस्ट फ्रेंड माना !! क्या उसे बात नहीं करनी चाहिए थी अदिति से !! जिसने पिछले ३ सालो से कोई टेक्स्ट नहीं किया ,कोई कॉल नहीं की ..... लेकिन आज उसका इस तरह इतनी रात को कॉल आना !!!


आज बात ही कुछ ऐसी थी ,शायद आज रौशन बात न कर पाया अपने दोस्त से ,तो कभी बात न कर पाये , खून से लथपथ !! रोड से कैसे ओ अस्पताल आ गया उसे कुछ याद नहीं !! इन आखिरी क्षणों में सब उसके पास खड़े हैं लेकिन कोई नहीं है तो ओ है उसकी दोस्त ... !!!
इन आखिरी पलों में ओ अपने दोस्त से एक बार बात करना चाहता था !!

दोस्त !! मुझे पहचाना नहीं क्या !!अभी भी नाराज हो मुझसे ??

अदिति अब अपने अश्रुओं के सैलाब को रोक नहीं पायी !! 
यार कहा थे तुम !! कैसे हो ?? कहा हो ?? क्या यही थे तुम्हारे दोस्ती के वादे !! इतने दिनों बाद मेरी याद आयी ?? मैं कितनी परेशान थी एक बार भी सोचा तुमने !! कैसे हो यार ??
ऐसा लगा जैसे अदिति अपने सारे सवाल एक साथ पूछ देना चाहती हो !! आखिर 3 सालो बाद ओ अपने बेस्ट फ्रेंड से बात कर रही थी !
और पागल तुम्हे हुआ क्या !! इस तरह बिलकुल क्यों बोल रहे !! तुम ठीक तो हो रौशन ??


रौशन - दोस्त ऐसा कोई भी दिन नहीं होगा ,जिस दिन तुम्हारी याद न आयी हो !! तुम मेरे लिए कल भी मेरी बेस्ट फ्रेंड थी और हमेसा रहोगी !! लेकिन यार मैं चाह कर भी तुम्हे कॉल नहीं कर पाया

अदिति - क्यों !! आखिर क्यूँ नहीं की तुमने एक बार भी बात !! अपने बेस्ट फ्रेंड की बात का इतना बुरा मान लिए न !!

रौशन - यार मुझे अपनी गलती का एहसास बहुत देर से हुआ !! मैं करना चाहता था तुमसे बात लेकिन मैं अपनी बातो से फिर तुम्हे परेशान नहीं करना चाहता था , आखिरी बार तुमने ही बोला था की मुझे कभी टेक्स्ट नहीं करना ,मुझे तुम कभी कॉल नहीं करना !! तुम्हे मेरी फ्रेंडशिप की कशम ,तुम्हे मेरी कशम !! तुम जैसे दोस्त की जरुरत नहीं मुझे !! मैं तुमसे नफ़रत करती हु , तुम मेरी दोस्ती deserve नहीं करते !!

बोलते बोलते रौशन की आवाज धीमी पड़ने लगती है !! इस बार चाह कर भी अदिति खुद को रोक नहीं पाती है

अदिति - यार मुझे माफ़ कर दो !! लेकिन दोस्त की बात का इतना बुरा मानते क्या !! और आखिर इतने दिनों बाद तुमने मुझे कॉल क्यूँ किआ !! और रौशन तुम्हारी आवाज को क्या हुआ !! तुम ठीक तो हो न ?? कहा हो अभी ??

रौशन - यार हो सके तो मुझे माफ़ कर देना !! शायद ये हमारी आखिरी बात हो !!

अदिति - तुम्हारा दिमाग तो सही हैं न !! ऐसा नहीं बोलते !!

रौशन - दोस्त !! सही बोल रहा मैं , मेरे पास समय नहीं ज्यादा !! मुझे अपनी गलती का अहसास यार बहुत देर से हुआ !! मेरी बेस्ट फ्रेंड आप हमेशा रहोगी , friends forever , अपने इस दोस्त की आखिरी ख्वाहिस पूरी कर दो !! इतने दिन मैंने तुम्हारी बात मानी न !! यार एक वादा !!! तुम हमेशा खुश रहना !! तुम हमेशा मुस्कुराती रहना !! तुम्हे मेरे दोस्ती की कशम !! यार। ...


अदिति - रौशन !!!! तुम ऐसे नहीं जा सकते दोस्त को छोड़कर !! 
रौशन - पगली मैं जा कहा रहा हूँ। .....हम अगले जन्म में फिर मिलेंगे !! यार मैंने बोला था न फ्रेंड्स फॉरएवर। अभी तो जा रहा मैं लेकिन हम फिर मिलेंगे !! बस अपना ख्याल रखना !! और सदा खुस रहना !! यार ... सी यू 
अदिति चक्कर खा कर गिर पड़ती है !!! ऐसा लग रहा उसे काटो तो खून नहीं !! काश !! अपने दोस्त को ओ रोक पाती !!! लेकिन उसका दोस्त अब बहुत दूर जा चूका होता है , जहा से लाख कोशिशें कर के भी उसे वापस न ला पाए

और इस तरह एक सच्ची दोस्ती की कहानी का पटाक्षेप हो जाता है

Share