Ye khuda teri AK Ada mujhe bhai nahi
Teri dekar jo Leni ki aadat hai ao mujhe
Raas Aai nahi, Lekin kya kare? meri
Manzil hi itni badi hai ki muskil bahut
Ye ab tak jehan me aai nahi.!!
Ye khuda teri ak Aada mujhe bhai nahi
Teri jo dekar Leni Aadat hai ao ab tak
Samjh aai nahi, Lekin fir bhi kya kare?
Meri Manzil Hi itni badi hai ki muskil
bahut hai raho me ye bat Ab tak mere
brain me aai nahi.!!
Naseehat narm lehje me hi achchi lagti he kyonki, Dastak ka maqsad darwaza khulwana hota he todna nahi.
सब कुछ बदलने के बाद भी अगर कुछ नहीं बदला है, तो वो वजह हैं, तुम्हारे बेरुखी के वो एहसास, जो आज भी यादों के समन्दर में डुबोकर उन्ही रास्तों पर छोड़ जाते है, जहाँ से तुमने साथ चलने की कसमें औ वादे किये थे |
सब कुछ बदलने के बाद भी अगर कुछ नहीं बदला है, तो वो वजह है तुम्हारा बेरुखी का वो एहसास, जो आज भी यादों के समन्दर में डुबोकर उन्ही रास्तों पर छोड़ जाते है, जहाँ से तुमने साथ चलने की कसमें औ वादे किये थे |
कितना अजीब है न समय के साथ कुछ अजनबी दोस्त बन जाते हैं और कुछ दोस्त अजनबी
अगर जिंदगी में कभी कोई रास्ता न दिखे,किसी सवाल का जवाब समझ न आये तो अपने फैशले माँ पे छोड़ दो क्युकि माँ दुनिया की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं
अगर मेरी हार में मेरे दोस्त की जीत है तो मैं जिंदगी की हर बाजी हारना पसंद करूँगा !!
“व्यक्ति की संवेदनायें प्रेम के द्वारा जगाई तो जा सकती हैं, लेकिन इन्ही संवेदनाओ को खत्म करने के लिए कोई प्राकृतिक क्रिया नहीं है, इसलिए किसी भी व्यक्ति की संवेदनाओ के साथ खिलवाड़ न करें l “
“प्रेम प्रकृति के द्वारा प्रदान किए ज्ञे नायाब तोहफों मे से एक है, और प्रेम किसी से जीतकर नहीं बल्कि खुद का समर्पण करके पाया जा सकता है l”
“खामोशी, या किसी से दूर जाकर किसी परेशानी या समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता, हाँ इससे किसी व्यक्ति की संवेदनाओ को दबाया जरूर जा सकता है l”
अक्सर जिंदगी में लोगो की अहमियत तब पता चलती है जब वो बहुत दूर जा चुके होते हैं !!!
शक एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी रिश्ते को पल में तोड़ देती है।
कितना अजीब है न !!! लोग इंसानो से ज्यादा लाशों को इज्जत देते हैं
“व्यक्ति की संवेदनायें प्रेम के द्वारा जगाई तो जा सकती हैं, लेकिन इन्ही संवेदनाओ को खत्म करने के लिए कोई प्राकृतिक क्रिया नहीं है, इसलिए किसी भी व्यक्ति की संवेदनाओ के साथ खिलवाड़ न करें l “
Rupendra Sharma“प्रेम प्रकृति के द्वारा प्रदान किए ज्ञे नायाब तोहफों मे से एक है, और प्रेम किसी से जीतकर नहीं बल्कि खुद का समर्पण करके पाया जा सकता है l”
Rupendra Sharma“खामोशी, या किसी से दूर जाकर किसी परेशानी या समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता, हाँ इससे किसी व्यक्ति की संवेदनाओ को दबाया जरूर जा सकता है l”
Rupendra Sharmaशक एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी रिश्ते को पल में तोड़ देती है।
कितना अजीब है न !!! लोग इंसानो से ज्यादा लाशों को इज्जत देते हैं