Sahitya DarshannStory,Poems.shayari,quotes,Gazals,कवितायें शायरी कहानियाँ

 

पछतावा

inShare

एक बहुत ही मेहनती और ईमानदार लड़का था , जो की बहुत ही ज्यादा गरीब था | वह दिन रात यही सोचता था की वह खूब मेहनत से पढ़ाई करेगा और एक अच्छी सी नौकरी लेकर अपनी एक कार खरीदेगा | वह जब भी रास्ते में कोई कार देकता तो वह सपनो में खो जाता और सोचने लगता की मुझको को अपनी कार नसीब होगी | उसने ग्रेजुएशन करने के बाद एक नौकरी करनी स्टार्ट कर दिया , कुछ दिन बाद उसकी शादी हो गयी और कुछ टाइम के बाद उसका एक बेटा भी पैदा हो गया | लेकिन अभी तक वह एक कार नहीं खरीद पाया था , वह कुछ न कुछ पैसे जरूर जमा करता और एक दिन जब उसको लगा की वह अपनी कार खरीद लेगा तो उसने अपने सारे पैसे से एक कार ले लिया |

एक दिन वह अपने कार को खूब रगड़ – रगड़ के धो रहा था तभी उसका बेटा आया और उसने उस पर कुछ पत्थर से लिख दिया | उसने जैसे ही देखा की वह कुछ लिख रहा था वह उसको पीटने लगा और उसको ले जाकर कमरे में छोड़ दिया | वापस आकर फिर से वह अपने कार को धोना सुरु कर दिया , फिर वह उस जगह पहुंच गया जहा उसका बेटा कुछ लिख रहा था | फिर उसने देखा की उसका बेटा पत्थर से क्या लिखा था | उसके बेटे ने पत्थर से लिखा था I LOVE YOU PAPA , यह देख कर वह रोने लगा और बहुत ही ज्यादा पछतावा करने लगा | वह कमरे में अपने बेटे के पास गया और उसको गले से लगाया और बोला – I LOVE YOU 2 BETA  .

Share