Sahitya DarshannStory,Poems.shayari,quotes,Gazals,कवितायें शायरी कहानियाँ

 
Anamika Jain Amber

रचनायें

कवितायें 1

शायरी 6

चर्चित रचनायें

कवितायें

1 शहीद के बेटे की दीपावली

Posted: 09-03-2018

चारो तरफ़ उजाला पर अँधेरी रात थी। वो जब हुआ शहीद उन दिनों की बात थी॥ आँगन में बैठा बेटा माँ से पूछे बार-बार। दीपावली पे क्यो ना आए पापा अबकी बार॥ माँ क्यो न तूने आज भी बिंदिया लगाई है ?

[Read More]

शायरी
1.

Posted: 09-03-2018

चंदा की चकोरी से कोई बात ना होती,
जो तुमसे हमारी ये मुलाकात न होती |
इस शहर के लोलोगों में कोई बात है ‘अम्बर’,
वरना तो कभी इतनी हसीं रात ना होती ||

2.

Posted: 09-03-2018

मैं तुझे जान लूं तू मुझे जान ले,
मैं भी पहचान लूं तू भी पहचान ले |
है बहुत ही सरल प्रेम का व्याकरण,
मैं तेरी मान लूं तू मेरी मान ले ||

3.

Posted: 09-03-2018

शाम भी ख़ास है वक़्त भी ख़ास है,
मुझको अहसास है तुझको अहसास है |
इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए,
मैं तेरे पास हूँ तू मेरे पास है ||

4.

Posted: 09-03-2018

चाँद बिन चांदनी रात होती नहीं,
ना हो बादल तो बरसात होती नहीं |
शब्द मजबूर हैं व्यक्त क्या क्या करें,
प्रेम जब हो मुखर बात होती नहीं ||

5.

Posted: 09-03-2018

आने वाली हर नयी प्रभा ,दे खुशियों की सौगात
हर दिन आपका होली हो ,हो दिवाली हर रात !!
सफलता आपकी कदम चूमे ,न मिले जीवन में कभी निराशा
सफलता की आप दोस्त ,गढ़ दो एक नई परिभाषा !!

6.

Posted: 09-03-2018

मेरा मन तू बने, तेरा मन मैं बनूँ।
ऐसे पूजू तुझे ख़ुद नमन मैं बनूँ॥
एक ही प्रार्थना है प्रभु से मेरी।
हर जनम में तेरी ही दुल्हन मैं बनूँ॥