Sahitya DarshannStory,Poems.shayari,quotes,Gazals,कवितायें शायरी कहानियाँ

 

Posted: 21-03-2018 | Writer - Ranjan Kumar Pandit

ये दिल है ,कोई मिट्टी का खिलौना नहीं ,
की जी चाहा तो खेला फिर ठुकरा डाला 
एक से अगर मन ऊब जाये तो अगले दिन 
इक दूसरा खरीद कर ला डाला !!

Share

Posted: 20-03-2018 | Writer - Kundan Kumar pandit

उसकी आँखों में प्रेम का समंदर दीखता है,

सारे जहाँ का प्यार उसके अंदर दीखता है;

क्या कहे उसकी अंदाज -ए-मोहब्बत को,

 इसे देखकर प्यार भी प्यार सीखता है।

Share

Posted: 28-02-2018 | Writer - Kundan Kumar pandit

सच्चा प्यार जो भी करते हैं; पूछो कितना कठिन भुलाना,

जुदाई शायद सह ना सकूँगा; ऐ रब पहले मुझे बुलाना.

Share

Posted: 23-02-2018 | Writer - Ranjan Kumar Pandit

कभी तो कोई इस दिल की बात समझेगा 
आएगा समय जब कोई मेरे जज्बात समझेगा 
पोछेगा कोई मेरे भी अश्क ,और सब हालात समझेगा 
जो मेरे गम को गम और खुशी को अपनी कायनात समझेगा 

Share

Posted: 04-06-2018 | Writer - vishnu saxena

तपती हुई ज़मीं है जलधार बाँटता हूँ
पतझर के रास्तों पर मैं बहार बाँटता हूँ
ये आग का दरिया है जीना भी बहुत मुश्क़िल
नफ़रत के दौर में भी मैं प्यार बाँटता हूँ

विष्णु सक्सेना

Share

Posted: 04-06-2018 | Writer - vishnu saxena

अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं
पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही
वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं

विष्णु सक्सेना

Share

Posted: 04-06-2018 | Writer - vishnu saxena

बरसात भी नहीं है बादल गरज रहे हैं
सुलझी हुई लटे हैं और हम उलझ रहे हैं
मदमस्त एक भँवरा क्या चाहता कली से
तुम भी समझ रहे हो हम भी समझ रहे हैं

विष्णु सक्सेना

Share

Posted: 04-06-2018 | Writer - vishnu saxena

ओ जवान धड़कनों तुम, मेरा सलाम लेना
सीखा नहीं है मैंने, हाथों में जाम लेना
फ़िसलन बहुत है यारो, राहों में मुहब्बत की
कहीं मैं फिसल न जाऊँ, तुम हाथ थाम लेना

विष्णु सक्सेना

Share

Posted: 09-03-2018 | Writer - Anamika Jain Amber

चंदा की चकोरी से कोई बात ना होती,
जो तुमसे हमारी ये मुलाकात न होती |
इस शहर के लोलोगों में कोई बात है ‘अम्बर’,
वरना तो कभी इतनी हसीं रात ना होती ||

Share

Posted: 09-03-2018 | Writer - Anamika Jain Amber

मैं तुझे जान लूं तू मुझे जान ले,
मैं भी पहचान लूं तू भी पहचान ले |
है बहुत ही सरल प्रेम का व्याकरण,
मैं तेरी मान लूं तू मेरी मान ले ||

Share

Posted: 09-03-2018 | Writer - Anamika Jain Amber

शाम भी ख़ास है वक़्त भी ख़ास है,
मुझको अहसास है तुझको अहसास है |
इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए,
मैं तेरे पास हूँ तू मेरे पास है ||

Share

Posted: 09-03-2018 | Writer - Anamika Jain Amber

चाँद बिन चांदनी रात होती नहीं,
ना हो बादल तो बरसात होती नहीं |
शब्द मजबूर हैं व्यक्त क्या क्या करें,
प्रेम जब हो मुखर बात होती नहीं ||

Share

Posted: 09-03-2018 | Writer - Anamika Jain Amber

आने वाली हर नयी प्रभा ,दे खुशियों की सौगात
हर दिन आपका होली हो ,हो दिवाली हर रात !!
सफलता आपकी कदम चूमे ,न मिले जीवन में कभी निराशा
सफलता की आप दोस्त ,गढ़ दो एक नई परिभाषा !!

Share

Posted: 09-03-2018 | Writer - Anamika Jain Amber

मेरा मन तू बने, तेरा मन मैं बनूँ।
ऐसे पूजू तुझे ख़ुद नमन मैं बनूँ॥
एक ही प्रार्थना है प्रभु से मेरी।
हर जनम में तेरी ही दुल्हन मैं बनूँ॥
Share

Posted: 08-03-2018 | Writer - Kumar Vishwas

तुम अमर राग-माला बनो तो सही,

एक पावन शिवाला बनो तो सही,

लोग पढ़ लेंगे तुम से सबक प्यार का,

प्रीत की पाठशाला बनो तो सही..!!

Share

Search

Categories

Friendship Shayari

Love Shayari

Sad Shayari

Life Shayari

Ma Shayari

Attitude Shayari

Motivational Shayari

Funny Shayari

Other Shayari

Shayar

चन्दन कुमार पंडित 1

कुंदन कुमार पंडित 3

रंजन कुमार पंडित 17

सूर्य कुमार शुक्ला 2

अनामिका अंबर 6

कविता तिवारी 1

कुमार विश्वास 13

मुनव्वर राना 8

6

विष्णु सक्सेना 5

Popular Shayaries